Shahid Afridi slammed former India opener Gautam Gambhir by terming him as someone who has no personality and who has a lot of attitude problem in his recently released autobiography ‘Game Changer’. Afridi’s autobiography has been in the news as the former Pakistan captain revealed his actual age in it.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गंभीर की कोई पर्सनालिटी नहीं है और उनके साथ एटीट्यूड की दिक्कत है. आफरीदी ने ये बातें ऑटोबायोग्राफी 'गेम चेंजर' में लिखी है. बता दें कि आफरीदी ने 'गेम चेंजर' में अपनी असली उम्र का खुलासा किया है, जिसके बाद से ये ऑटोबायोग्राफी चर्चा में है।
#ShahidAfridi #GautamGambhir #GameChanger #ShahidAfridiautobiography